बिंबलडन : सिनर को जोकोविच के खिलाफ जीत का भरोसा

लंदन। इटली के युवा खिलाड़ी जानिक सिनर विंबलडन में सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। सिनर के अनुसार उन्हें इस मुकाबले में जीत के साथ ही अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें हैं। सिनर को पिछले साल विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जोकोविच के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अब पहले से कहीं बेहतर खिलाड़ी बन गये हैं। उस मुकाबले में वह शुरुआती बढ़त के बाद भी अंत में हार गये थे। उन्होंने शुरुआत में पहले दो सेटों में जीत दर्ज की थी पर उसके बाद वह अगले सेटों में नाकाम रहे। सिनर ने कहा, निश्चित तौर पर शारीरिक रूप से मुझमें सुधार हुआ है। अबत मैं पहले से काफी मजबूत हूं। मैं कोर्ट पर कई घंटों तक बिना परेशानी के रह सकता हूं। मुझे लगता है कि खेल के लिहाज से या टेनिस के लिहाज से भी मैं अपने से अच्छा अनुभवी कर रहा हूं।सिनर ने कहा, पिछले साल मैंने उनके खिलाफ बहुत अच्छा मैच खेला था। मुझे इसके बारे में पता चला है। उम्मीद है कि मैं इसे कोर्ट पर भी दिखा सकूंगा। जोकोविच सर्वकालिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब रिकॉर्ड और सर्वकालिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो मैच ही दूर हैं। सिनर ये जानते हैं कि ग्रास कोर्ट पर उसका सामना अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से तैयार और लगभग अपराजेय खिलाड़ी से होगा।