सावन का पहला सोमवार शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा परिसर

ज्ञानपुर, भदोही।सावन का आज पहला सोमवार है। जनपद के सभी विभिन्न महादेव मठ मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों घंका तांता लगा रहा। सावन में इस बार 19 साल बाद विशेष संयोग बना है। इस बार दो सावन होने के कारण पूरा सावन 59 दिन तक रहेगा। इन दिनों में पूरे 8 सोमवार होंगे। भगवान शिव के आराध्य सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को व्रत रखते है और शिवालयों में जल चढ़ाते है।ज्ञानपुर नगर का बाबा हरिहरनाथ मंदिर और घोंपईला तथा चकवा महाबीर मंदिर का काफी महत्व है। वहीं गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है यहां वर्षों से शिवभक्त अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते है। प्रत्येक वर्ष सावन के सभी सोमवार में श्रद्धालुओं अपने आराध्य शिव की उपासना करते है। सावन शुरू होते ही इन मंदिरों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया जाता है। श्रद्दालू भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते है। भगवान शिव के प्रसिद्ध प्राचीन बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. रात 12 बजे से दूर-दूर से आए भक्त बेलपत्र और दूध बारी-बारी से भोले बाबा पर चढ़ा रहे है।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रहा।हालांकि सावन का पहला सोमवार होने के चलते पुलिस प्रशासन को उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में आ सकती है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई दिन पहले से ही इंतजाम किए हुए थे। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती पहले से ही की हुई थी।