फतेहपुर। ग्राम्य विकास विभाग की संचालित कार्यक्रमों एवं आईजीआरएस की मंडलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग की संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि एवं आईजीआरएस की मंडलीय प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मनरेगा से उन्ही कार्यों को कराएं जो शासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। मनरेगा श्रमिकों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है। सभी जनपद प्राथमिकता के आधार पर सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवरों का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारी समय-समय पर करते रहें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समूहों का गठन किया जाये और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार दिलाते हुए आत्मनिर्भर बनाएं। ग्राम चैपाल का आयोजन संवेदनशीलता के साथ करते हुए रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड भी समय से करें। आईजीआरएस से सभी शिकायतो का निस्तारण गुणवतापूर्ण ढंग से करें। कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न जाने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, संयुक्त विकास आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज आरएस गौतम, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार, फतेहपुर सूरज पटेल, कौशांबी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रयागराज भोलानाथ कनौजिया, फतेहपुर प्रमोद सिंह चंद्रौल, कौशांबी विजय कुमार, प्रतापगढ़ ओम प्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक/डीसी एनआरएलएम प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post