सिद्धार्थनगर। शहर की नगर पालिका के एक-दो नहीं 25 में से 22 सभासदों ने सोमवार को डीएम का दरवाजा खटखटाया। सभासदों ने कांशीराम आवास में रह रही एक महिला पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आवास महिला के नाम एलाट न होने के बाद भी वह वहां रह कर गलत काम कर रही है। इससे माहौल बिगड़ रहा है। सभासदों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।सभासद सरिता रस्तोगी, केदार, शिवकुमार, संदीप कुमार जायसवाल,फतेबहादुर सिंह, धनंजय सहाय, रेशमा, आशा देवी, जितेंद्र उर्फ राजू मौर्य, सफीना खातून, जहीर अहमद, चंद्रभान, हरिनारायन आदि डीएम से मिलने पहुंचे। डीएम को शिकायती पत्र देकर कांशीराम आवास में रह रही एक महिला पर आरोप लगाया कि जिस आवास में वह रह रही है वह उसके नाम से आवंटित नहीं है। महिला के आवास पर अनजान लड़की, लड़कियों के साथ महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। आवांछित तत्व भी दिन भर आया जाया करते हैं। सभासदों का आरोप है कि जब कोई आपत्ति करता है तो महिला फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है। वह दबंग है उससे पूरा कांशीराम आवास दहशत में है। महिला के घर पर दिन-रात लड़कियों, लड़कों, महिलाओं व आवांछित तत्वों के आने से कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। सभासद धनंजय सहाय ने बताया कि डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post