किंडरगार्टन स्कूल में चाकूबाजी, तीन बच्चों सहित 6 की मौत

बीजिंग। चीन के गुआंगडोंग प्रांत के एक किंडरगार्टन स्कूल में चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चों, दो अभिभावक और एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 7.40 बजे हुई और 25 वर्षीय एक व्यक्ति को लियानजियांग शहर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं की है। उन्होंने घटना को जानबूझकर हमला का मामला बताया है। किंडरगार्टन के पास काम करने वाले एक स्टोर मालिक ने बताया कि आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से पहले भी देश में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें कई स्कूल में भी शामिल हैं। अगस्त 2022 में एक चाकूधारी हमलावर ने जियांग्शी प्रांत में एक किंडरगार्टन पर हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अप्रैल 2021 में गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र के बेइलिउ शहर में सामूहिक चाकूबाजी के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। अक्टूबर 2018 में चोंगकिंग के एक किंडरगार्टन में चाकू से किए गए हमले में 14 बच्चे घायल हो गए थे।