करारी कस्बे के दर्जनों तालाब में भू माफियाओं का कब्जा 

कौशाम्बी।नगर पंचायत करारी में भू माफियाओं द्वारा तालाब की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर उनके अस्तित्व पर ही प्रश्रचिन्ह लगा दिया है। नगर के अधिकतर तालाब बीते कई वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में है। कस्बे के दर्जनों तालाब में भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। कई तालाब में पक्के घर बन गए हैं। कई बार मामले की शिकायत भी लोगों ने अधिकारियों से की है। एक तरफ योगी सरकार सरकारी संपत्ति में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर सरकारी संपत्ति खाली कराने का निर्देश दे रही है लेकिन कौशांबी जिले के करारी कस्बे में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे के मामले में मंझनपुर तहसील प्रशासन और नगर पंचायत का बुलडोजर वर्षो बीत जाने के बाद भी सरकारी तालाब में बने घरों पर नहीं चल सका है।करारी कस्बे के दर्जनों तालाबों पर अतिक्रमण को लेकर क़स्बे के तमाम लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कस्बे के नयागंज वार्ड में मौजूद तालाब पर भू माफियाओं द्वारा किये गए अवैध निर्माण को गिराये जाने की मांग की है लेकिन उसके बाद भी नगर पंचायत करारी और मंझनपुर तहसील प्रशासन का बुलडोजर दिखाई नहीं पड़ रहा है। नगर वासियों की शिकायत के बाद डीएम ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर और अधिशासी अधिकारी करारी को जांच सौंपी ह। डीएम की जांच के निर्देश के बाद दो सप्ताह का समय बीत गया लेकिन तालाब में अवैध कब्जे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।डीएम के निर्देश को एक पखवारा बीतने के बाद भी अभी तक इन भू माफियाओं के हवेली पर योगी सरकार का बुलडोजर चलता नहीं दिखाई पड़ रहा है जिससे अधिकारियों के मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए करारी कस्बे के तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर लगा कर धराशाई कराए जाने की मांग की है।