धीना । धीना थाना क्षेत्र के आलमखातोपुर गांव में शहाबुद्दीन के मकान पर छत के लीकेज कार्य मरम्मत के दौरान छत के उपर से गुजर रहे उच्च क्षमता के तार के चपेट में आने से जीउत बिंद 40 वर्ष नामक राज मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने राज मिस्त्री को इलाज के लिए कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।धीना थाना क्षेत्र के आलमखातोंपुरगाँव निवासी शहाबुद्दीन के छत से लीकेज के कारण बारिश होने पर घर में पानी चू रहा था। जिसकी मरम्मत धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा गारोपुर निवासी जीउत बिंद 40 वर्ष कर रहा था। अचानक उपर से गुजर रहे ग्यारह हजार के विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे गम्भीर रूप से झुलस गया। शहाबुद्दीन के छतसे मात्र चार फ़ीट कीऊचाई से हाई टेंशन तार गुजरा है |ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने झुलसे राज मिस्त्री को इलाज के लिए कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचाया। विद्युत विभाग को सूचना दे कर लाइन को बन्द करवाया। मौके पर पहुंचे लाइनमैनो की ग्रामीणों से जमकर नोक झोंक हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने लाइन मैंनो की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर लाइन मैनो ने भी मुख्य आपूर्ति की ग्यारह हजार की लाइन का तार काट कर गांव की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प कर दिए। विदित हो कि 2018में शहाबुद्दीन की बेटी छः वर्षीय अफरीना उसी छत पर खेल रही थी किजो इसीहाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गई थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post