यदि मै जहर खाऊँ तो तुम भी जहर खा लेना

बाँदा।मामूली से विवाद में पति पत्नी ने जहर खा लिया।दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वहीं बता दे की दोनों की डेढ़ माह पहले ही शादी हुई है।बता दें कि पूरा मामला जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी निजामुद्दीन (26) व सिमौनी गांव की रिजवाना (22) की डेढ़ माह पहले 20 मई 2023 को शादी हुई है। परिजनों के मुताबिक रिजवाना ने निजामुद्दीन को खाने के लिए पूछा तो उसने मना कर दिया।इस पर रिजवाना ने भी खाना नहीं खाया।तब पति ने कहा कि “यदि मैं मर जाऊं तो क्या तुम भी मर जाओगी”। इस सवाल पर रिजवाना ने घर में रखा जहर खा लिया।उसे जहर खाता देख निजामुद्दीन ने भी जहर खा लिया। निजामुद्दीन के पिता सत्तार ने बताया कि बहू के मायके वालों को भी खबर दी है। निजामुद्दीन दिल्ली में रहकर टटिया बनाने का काम करता है।2 महीने पहले अपनी शादी में वह दिल्ली से आया था। बबेरू थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पति-पत्नी ने आपसी कहासुनी के बाद जहर खाया है।दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।