वन महोत्सव के तहत किया गया पौधरोपण

रूपईडीहा, बहराइच। रूपईडीहा के सरस्वती विद्या मंदिर में वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग कर्मचारियों के नेतृत्व में स्कूल के बच्चो ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य, विद्यालय के प्रिंसिपल अनुज सिंह व वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए। शासन के निर्देश पर जिले में वन विभाग 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मना रहा है। इस दौरान जगह-जगह पौधरोपण कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर रूपईडीहा में वन विभाग कर्मचारियों के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि पर्यावरण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ो का होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाता है। जिसके तहत अनेकों प्रकार के पौधे लगाए जाते है जिससे हमारे क्षेत्र की हरियाणा बनी रही और हमे स्वच्छ एवं शुद्ध आक्सीजन मिल सके। वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि रूपईडीहा क्षेत्र में लगभग सवा लाख से ऊपर पौधरोपण किए जाने है। रूपईडीहा सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पौधे लगाकर शुरुआत की गई है। जल्द ही अन्य जगहों पर सभी पौधे लगा दिए जायेंगे। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में दिलीप गुप्ता प्रथम, अंकित गुप्ता द्वितीय व आनंद मौर्य को तृतीय स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य, वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा रेंज अतुल श्रीवास्तव, विनय राणा, गिरीश चंद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अनुज सिंह, दिनेश अग्रवाल, आचार्य मनीष शामिल रहे।