गौशालाओ में अब्यवस्था देख विहिप ने किया हंगामा

करारी कौशांबी| गौशालाओ में पेट भर चारा न देने व बीमार मवेशियों का समय पर इलाज न कराने की शिकायत पर विहिप व गोरक्षा के पदाधिकारी बुधवार को पथराकला पहुंचे। यहां मवेशियों की दुर्दशा देख हंगामा कर धरने पर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुचे सीवीओ ने ब्यवस्था दुरुश्त कराने का आश्वासन दिया।विहिप व गो रक्षा के जिला प्रमुख रूपेंद्र विश्वकर्मा को किसी ने सूचना दी कि पथराकला गौशाला में कई मवेशी बीमार हैं। डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं। मवेशियों को पेट भर चारा नहीं मिला रहा हैं। इस पर विहिप प्रखंड संयोजक गनेश वर्मा ,जगदीश केसरवानी, आशीष मौर्य, अमित पाठक के साथ मौके पर पहुंचे। यहां चार गौवंश बीमार मिले। केयर टेकर ज्ञान सिंह व हनुमत ने बताया कि सरकारी डॉक्टर कभी नहीं आते हैं। चारा में केवल सूखा व खराब भूसा सिर्फ दिया जा रहा। इस पर बिहिप के लोग मौके धरने पर बैठ गए। प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी का फोन मिलाया तो बंद मिला। सूचना पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे।  मौका मुआयना किया और  पशु चिकित्सक डॉक्टर कमलेश कुमार को हटाकर, अजीत सिंह को पोस्ट करते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद विहिप के लोग माने।