फतेहपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्व. राम विलास पासवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम का आयोजन लाइब्रेरी हाल में किया गया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ कैथल एडवोकेट ने की। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष आबिद हसन ने हिस्सा लिया। लोजपा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक धर्मेंद्र मिश्र एडवोकेट ने सभी दलों एवं समाजसेवियों व अधिवक्ता साथियों के साथ पद्मभूषण राम विलास पासवान के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. राम विलास पासवान ने अपने राजनैतिक कैरियर में गरीब, पिछड़े वर्ग के लिए तमाम कार्य किए। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अधिवक्ताओं में मोहनलाल पासवान, राम विशाल पासवान, जगदीश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सुनील कुमार पासवान, अमरनाथ कैथल, इंद्रमोहन मौर्य, हिमांशु पांडेय, सुनील कुमार पासवान, मनीष कुमार, धु्रव कुमार बाजपेई, दीपक गुप्ता, दीपक बाजपेई, दिवाकर सिंह, राकेश पासवान, विवेक चतुर्वेदी, राम कृपाल, मनीष कुमार, जितेंद्र पासवान, शिवम गौड़, संतोष व वसीम खान भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post