वन महोत्सव में पौधों की बारात निकाली

जौनपुर।वन महोत्सव के तहत बुधवार को तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्राउण्ड से पौधों की बारात निकाली गई। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री प्रवीन खरे, एवं एन0सी0सी0 अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी, व लेफ्टिनेन्ट कर्नल मंजीत तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 उमेश तिवारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी, शाहगंज मो0 सरफराज अहमद द्वारा संयुक्त रूप से पौधो की बारात को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा पौधों के प्रति बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक करने का आह्वाहन किया गया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं पौधो को सिर्फ लगाना ही नहीं उनकी देख-रेख भी किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने बच्चो एवं आम नागरिकों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें एवं उनको सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम पौधरोपण के लिए सबसे अच्छा समय है, इस समय पौधो की अच्छी तरह देख-रेख कर सकते है। पेड़ हमारे लिये कई तरीके से उपयोगी है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो पर पौधे लगाये जाये, जहां पर वे सुरक्षित रहें। असुरक्षित स्थानों पर ट्री गार्ड का प्रयोग किया जा रहा है। रैली में एन0सी0सी0 कैडेटो द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीन खरे द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को शुद्ध एवं संतुलित रखने के लिये चैतरफा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा वृक्षारोपण का प्रयास किया जाना चाहिये और किया भी जा रहा है। वृक्षारोपण का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रमुख कार्यक्रम है। भारतवर्ष में राष्ट्रीय वन नीति एवं राज्य वन नीति के अनुसार 33 प्रतिशत भूमि पर वृक्ष आच्छादित होना चाहिये, जबकि भारत में सम्पूर्ण वन क्षेत्र 22 प्रतिशत है। वृक्षारोपण के महत्व को जनता तक पंहुचाने के लिये तथा इसे एक जन आन्दोलन का रूप देने के लिये विश्व पर्यावरण दिवस, वन महोत्सव, ओजोन दिवस, जैव विविधता दिवस, जल दिवस इत्यादि दिवसो का आयोजन पहले से ही हो रहा है। एनसीसी अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी व क्षेत्रीय वनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।