बहराइच। प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद मरम्मत, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, जीर्णाेद्धार तथा पुनर्निर्माण एवं अनुरक्षण सम्बन्धी कार्याे के लिए शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ अयोध्या एवं डीएम द्वारा नामित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत आगणन रिपोर्ट के अनुमोदन के लिए आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ अयोध्या द्वारा प्रस्तुत आगणन रिपोर्ट का लोक निर्माण विभाग से पुनः परीक्षण कराकर तहसील स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त करते दोबारा जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्रोजेक्ट अलंकार योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं, कार्यों आदि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयो में वर्तमान वित्तीय 2023-24 के साथ-साथ विगत वित्तीय वर्षाे में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन निर्माण कार्याे को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर जनोपयोग में लाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, डायट प्राचार्य उदय राज, अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post