गुरु पूर्णिमा पर सिद्धनाथ मंदिर में जुटी भक्तों की भारी भीड़, सैकड़ों लोगों ने ली दीक्षा

बहराइच। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। यहां भक्तों ने जलाभिषेक और पूजन अर्चन के साथ मंदिर के महंत तथा महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज से दीक्षा भी प्राप्त की। इस मौके पर छोटी व बड़ी बेरिया समेत अनेक मंदिर परिसरों तथा जलाशयों के तट पर परंपरागत मेले का भी आयोजन किया गया। आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को परंपरागत तरीके से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर भारी तादाद में लोग मंदिरों तथा शिवालयों में इकट्ठा होकर देवी देवताओं का पूजन अर्चन और जलाभिषेक करने के साथ-साथ गुरु से दीक्षा भी प्राप्त करते हैं। इस परंपरा का निर्वहन सोमवार को पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर में प्रातः काल से ही देखा गया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देखी गई। कतार में शामिल महिला और पुरुष भक्तों ने शिवलिंग पर पहुंचकर जलाभिषेक किया और पूजन अर्चन के बाद कुछ भक्तों ने मंदिर के महंत तथा महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज से दीक्षा भी प्राप्त की। इस मौके पर समाजसेवी राधारमण यज्ञ सैनी, अशोक जयसवाल, राम किशोर गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संजय जयसवाल, अशोक बथवाल तथा ज्ञानी बस पाल समेत भारी तादाद में लोग उपस्थित रहे। श्री सिद्धनाथ मंदिर के अतिरिक्त बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित बड़ी बेरिया तथा पुलिस लाइन परिसर स्थित छोटी बेरिया समय माता मंदिर के निकट जलाशय के तट पर परंपरागत मेला आयोजित किया गया। इस मेले में जहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई वही झूले इत्यादि की भी व्यवस्था रही। जहां भारी तादाद में महिला पुरुषों के साथ बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। जिले के अन्य स्थानों पर भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।