मैक्‍कुलम ने भी कि बेयरस्‍टो की तरह एक खिलाड़ी को किया था आउट

लंदन। एशेज सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जानी बेयरस्‍टो को आउट करने के तरीके पर विवाद जारी है। इससे खेल भावना के विपरीत बताया जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने भी मैच के बाद कहा कि इस प्रकार से किसी खिलाड़ी को आउट कर वे मैच नहीं जीतना चाहेंगे। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस को खेलभावना दिखाते हुए इंग्‍लैंड के बल्लेबाज को क्रीज पर वापस बुलाना चाहिये था। वहीं अगर इंग्‍लैंड टीम के वर्तमान कोच और न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्‍कुलम की बात करें तो उन्होंने भी एक बार यही किया था। यह मामला न्‍यूजीलैंड और जिम्‍बाब्‍वे के बीच साल 2005 में हुए बुलावायो टेस्‍ट का है। तब न्‍यूजीलैंड ने पारी के अंतर से मुकाबला जीता था। उस समय 61ओवर के बाद जिम्‍बाब्‍वे की दूसरी पारी का स्‍कोर 9 विकेट पर 206 रन था। 62वें ओवर की पहली गेंद पर ही मेजबान टीम के ब्‍लेसिंग माहवायर ने वेटोरी की गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक लगाया। इस दौरान क्रिस पोफू ने कीवी टीम को बताये बिना ही बिना क्रीज छोड़ दी थी और वह माहवायर को बधाई देने लग गये। तभी फील्‍डर के थ्रो पर मैक्‍कुलम ने विकेट गिराकर पोफू के आउट की अपील की थी।