आई0जी0आर0एस0 प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं बनाये जाने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियां से कहा कि आई0जी0आर0एस0 मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथामिताओं में है तथा शासन द्वारा आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल चेक करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय तथा शिकायतकर्ता से अवश्य मिलें। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी/कर्मचारी की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जॉच उच्च अधिकारी से करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ग्राम प्रधान आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो शिकायत प्राप्त होते ही कमेटी का गठन कर जॉच करायी जाय तथा जॉच आख्या समयार्न्तगत अपलोड किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन तक 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन कर आमजन की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 प्रोफाइल को अपडेट रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी  पुलिस अधीक्षक द्वारा आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई ई0-डी0एम0  कीर्त कुमार ने आई0जी0आर0एस0 निस्तारण के सम्बन्ध में L2 आधिकारियों द्वारा L1 की आख्याओं को special close, प्रोफाइल सत्यापन व अन्य तकनीकी जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी  जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक  समर बहादुर, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी क्षेत्राधिकारीगण एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।