बहराइच। मिशन रोजगार के अन्तर्गत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, श्रम विभाग, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय रिसिया में आयोजित एक दिवसीय रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने शिक्षित बेरोज़गार युपक-युवतियों का आहवान किया कि सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं ताकि आपको ऐसे आयोजनों की भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। श्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार को जोड़ने के उद्देश्य से निरन्तरता के साथ रोज़गार मेले का आयोजन किया जाता है साथ ही युवाओं के स्क्लि डेवलपमेन्ट के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन सहित अन्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि नियोक्ता कम्पनियों की आवश्यकताओं के अनुसार आप प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आपको सेवा का अवसर मिल सके। श्री जायसवाल के आहवान पर शिविर में मौजूद 350 शिक्षित बेरोज़गार युवकों द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया गया। जिला सेवा योजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने वाले लगभग 350 बेरोजगार अभ्यर्थियों में से 06 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अगले चरण हेतु 235 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड किया गया। अभ्यर्थियों की आउन्सलिंग जिला सेवा योजन अधिकारी द्वारा की गई। उन्होंने मौजूद अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, जीवन बीमा निगम, बहराइच के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में बीडीओ रिसिया द्वारा रोजगार मेले में आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रोज़गार मेले का संचालन सहायक सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीती पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय की यंग प्रोफेशनल श्रीमती सादमा जबीं, रूकुमकेश, मो. अजमल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post