रिंकू को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम में मिल सकती है जगह

मुंबई। आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिंकू को आईपीएल 2023 में उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। उत्तर प्रदेश और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल में काफी रन बनाये थे उन्होंने एक मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के भी लगाये थे। इसी कारण उनको पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए चुना जाना तय है। वेस्टइंडीज और यूके के खिलाफ ये सीरीज 3 अगस्त को तारौबा, त्रिनिदाद और टोबैगो में शुरू होगी। रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे। वहीं बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर नहीं किया गया है बल्कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उमेश हैमस्ट्रिंग चोट से पीड़ित हैं और अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ठीक हो रहे हैं। इससे पहले कहा था रहा था कि उमेश को इस महीने की शुरुआत में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था।