जीवन में निरोग रहने के लिए योग अति महत्वपूर्ण: सांसद

सिद्धार्थनगर।जीवन में निरोग रहने के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है। योग ऋषियों, गुरुकुल के समय की परंपरा थी। प्रधानमंत्री युनाइटेड नेशन में योग कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव का पल है। ये बातें सांसद जगदम्बिका पाल ने योग दिवस पर बुधवार को जिला स्पोर्ट्स  स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।उन्होंने कहा योग का हमारे जीवन में बहुत ही लाभकारी है। आज के दिन ही नहीं बल्कि 365 दिन योग करना चाहिए। हम सब लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। मुख्यमंत्री के आह्वान पर 15 से 21 जून तक योग पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका थीम हर घर आंगन हर घर योग, करें योग रहे रहे निरोग। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि योग को अपने जीवन का अंग हर किसी को बनाना चाहिए। इससे तमाम प्रकार की बीमारियों से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जनपद के समस्त अमृत सरोवर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग दिवस का आयोजन कराया गया है। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने योग को जीवन साथी बनाने का आह्वान किया। कहा कि निरोग रहना है तो योग करना होगा। सुबह सात से आठ बजे तक मास्टर ट्रेनरों की देख में चले योग कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद माधव, जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ.एके झा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, योगा प्रशिक्षक राकेश त्रिपाठी, डीएफओ चंद्रेश्वर सिंह, बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।