बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बुधवार को प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित 22 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को सौंपा। इस मौके पर डॉयट प्राचार्य उदय राज भी मौजूद रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि वर्तमान में जनपद में पिछले पांच साल से भी अधिक समय से शिक्षकों के तबादले नही हुए हैं, गतिमान अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में ट्रांसफर की संख्या का प्रतिशत 10ः से बढ़ाकर 20ः करने की मांग प्रमुखता से की गयी। इसके साथ ही ज्ञापन में वीडियो कॉल, वायस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाली, 2004 बैच के शिक्षकों को केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेण्डम जारी कर पुरानी पेंशन का लाभ देने, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेने, राज्य कर्मियों की भांति निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए समेत 22 सूत्रीय बिन्दुओ पर आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र व जिला संघर्ष समिति संयोजक पंकज वर्मा की संयुक्त अगुआई में संगठन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिक्षक पैदल मार्च कर बीएसए कार्यालय पहुंचे तथा समस्याओं के सम्बंध में बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिला महामन्त्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने चेतावनी देकर कहा कि शिक्षकों की जरूरी मांगों को विभाग द्वारा काफी लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है, जो कि कतई स्वीकार्य नही है। शांतिपूर्वक ढंग से मांगी जा रही मांग पूरी न होने की स्थिति में संगठन के बैनर तले शिक्षक शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय के सामने धरने पर बैठने को विवश होंगे।’इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशीष शुक्ल, जिला संयुक्त महामंत्री विनोद त्रिपाठी, जिला संयुक्त मंत्री विपिन सिंह, उपाध्यक्ष रुपाली शरण श्रीवास्तव, शिव शंकर पाठक, आसिफ खान, राघवेंद्र सिंह, धनंजय पाण्डेय, प्रतिमा पाण्डेय, राजेश मिश्र, धर्मेंद्र सिंह राठौर, उमेश कुमार सिंह, अरविंद शर्मा, बृजेश प्रताप चैधरी, सूर्यप्रताप जायसवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, मो. तारिक, विनोद कुमार, पंकज मौर्य सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post