फतेहपुर। नवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान कलेक्ट्रेट के अलावा तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। जिसमें योग गुरूओं ने सभी को योगाभ्यास कराया। गांधी मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने व्यस्त दिनचर्या में पंद्रह मिनट योग कर स्वास्थ्य लाभ हासिल करने की अपील की।गांधी मैदान कलेक्ट्रेट में योगाभ्यास का आयोजन प्रातः सात बजे से आठ बजे तक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शिरकत की। जिलाधिकारी श्रुति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर व योग ऋषि पातंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने किया। अधिकारियों ने अतिथियों व नागरिकों का स्वागत किया। योगाभ्यास के पूर्व गुब्बारे हवा में प्रक्षेपण कर योग के महत्व पर बल देते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। योगाचार्य ने सभी को योगाभ्यास कराया। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि योग हमारे देश द्वारा दुनिया को दी गई विधा है। जिसके माध्यम से हम प्रतिदिन अपनी व्यस्त दिनचर्या में पंद्रह मिनट योग के लिए देकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ प्रातः 06.30 बजे ओम का उच्चारण कर किया। अपर जिला जज/सचिव नित्या पाण्डेय ने शिविर को संबोधित करते हुए कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन करने हेतु योग के महत्व को समझाया। जिला कारागार में जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, अंजनी कुमार, डिप्टी जेलर अमित तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल शिव सौरभ डिप्टी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कु0 रोशनी के साथ बंदियांे ने योग किया। इसी तरह रिज़र्व पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों व कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। योग शिक्षक ने योग के बारे में लाभप्रद जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार समस्त थानों पर पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास किया। वहीं महर्षि बाल्मीकि शाखा में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने अपने सभी स्वयंसेवकों के साथ योग कर योग दिवस मनाया। उन्होने बताया कि शाखा में प्रतिदिन योग होता है। भारत ने पूरी दुनिया को योग के बारे में बताकर आज के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिया। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इस मौके पर प्रदुम्न सिंह, डा. अतुल त्रिवेदी, अरविंद नारायण मिश्रा, दुरबीन सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, भोला, शुभम, बब्लू, संजय, विक्रम सहित कई बाल स्वयंसेवक भी रहे। इसी तरह 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रातः सात बजे से आठ बजे तक किया गया। जिसमें लगभग 631 एनसीसी कैडेटों व बटालियन स्टाफ ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभारंभ मंगल गान व मंगल गान के भाव-प्रवण योग के साथ आसन प्राणायाम का प्रशिक्षण के सुयोग्य योग गुरू द्वारा शारीरिक गति से चलने वाले आसनों को जन-जन संज्ञाएं, तन्मयता और सहजता के साथ क्रियान्वित होती है। कमान अधिकारी कर्नल डीपी सिंह ने योग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सूबेदार बहादुर गुरूंग, नायब सूबेदार सुभाष चंद्र, हवलदार विक्रम सिंह एवं बटालियन स्टाफ मौजूद रहा। गंगा तट पर गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल की अध्यक्षता में ओम घाट में योग किया गया। डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि निरोगी बने रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहेगा तो अच्छे कार्यों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। ओम घाट में क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएल सैनी ने योग का महत्व बताते हुए सभी को योगा कराया। इस अवसर पर राकेश कुमार शर्मा एसडीओ, सच्चिदानंद छत्रपाल सिंह, मनोज सोनी, सुरेंद्र पाठक, मोहम्मद गुलफाम खान, आचार्य रामचंद्र, डीपीओ नेहरू युवा केंद्र, गंगा समग एवं नमामि गंगे के पदाधिकारियों सहित गोविंद गुप्ता, ओम अनुज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post