भारत की महिला टीम ने महिला इमर्जिंग एशिया कप जीता

नई दिल्ली। भारत की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 31 रन से हराकर महिला इमर्जिंग एशिया कप टी20 खिताब जीत लिया है। श्रेयंका पाटिल और मन्नत कश्यप की फाइनल में शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को ये जीत मिली। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 127 रन बनाए। दिनेश वृंदा ने 29 गेंदों पर सबसे ज्यादा 36 रन जबकि कनिका आहूजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाये। इस प्रकार बांग्लादेश को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में केवल 96 रनों पर ही सिमट गयी। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने 13 रन देकर 4 जबकि मन्नत ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं कनिका ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और एक के बाद एक पेवेलियन लौटने लगे। बांग्लादेश की ओर से केवल शोभना मोस्टरी ने 16 और नाहिदा एक्टर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।