सैम्स की टी20 ब्लास्ट में आक्रामक बल्लेबाजी से जीता एसेक्स

लंदन। ऑलराउंडर डेनियल सैम्स की आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट मैच में एसेक्स ने मिडिलसेक्स को हरा दिया। वर्षा बाधित इस मैच में एसेक्स ने डकवर्थ नियम के तहत मिडिलसेक्स को 22 रनों से हराया। सैम्स ने इस मैच में 24 गेंदों में 67 रन बनाए। सैम्स ने हाल में आईपीएल में भी भाग लिया था। वह इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में शामिल थे पर उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। वह सभी मैचों में बैंच पर ही रहे। लखनऊ से पहले इस क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी खेला है। इस सत्र में वह इंग्लैंड की ओर से टी20 ब्लास्ट में एसेक्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 176 के स्ट्राइक रेट से कुल 228 रन बनाए हैं। सैम्स अब तक 3 अर्धशतक लगाये हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब टीम का स्कोर 149 रन था और 4 विकेट गिर गये थे। सैम्स ने आते ही चौकों छक्के लगार मैच अपनी टीम की ओर कर दिया। सैम्स के अलावा डैन लॉरेंस ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए जबकि . माइकल पेपर ने कुल 64 रनों की पारी खेली। सैम्स ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सात इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 41 का रहा है।