बहराइच। सनातन ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार दोपहर फिल्म ‘आदिपुरुष‘ को प्रतिबंधित करने की माँग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर को सौंपकर कड़ा विरोध जताया। फिल्म आदिपुरुष भारत में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शित की जा रही है। यह फिल्म भारतीय जनमानस की धार्मिक आस्था के विपरीत है। उसके डायलाग और चित्रण भी भारतीय जनमानस के आस्था के विपरीत हैं। क्योंकि हिन्दुओं की आस्था भगवान श्री राम व श्री हनुमान जी में इतनी गहरी है कि श्रीराम व श्री हनुमान जी को अपना आराध्य मानते हैं और उनके बारे में या उनके पात्रो द्वारा बोले गये डायलाग बहुत ही अशोभनीय हैं आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस कारण से सनातन ब्राहमण समाज सेवा संस्थान अपने को भारतीय जनमानस से जोड़ते हुए बहुत ही आहत महसूस कर रहा है। इसलिए फिल्म आदिपुरुष को पूरी तरीके से प्रतिबन्धित करने के आदेश फिल्म सेंसर बोर्ड को व भारत सरकार को दिया जाए। जिससे भारत व विश्व में निवास करने वाले हिन्दू अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें। इस दौरान देवेश चन्द्र मिश्र, राम जी बाजपेयी, शोभित कुमार शुक्ला, कृष्णा मुरारी त्रिपाठी, राम जी अवस्थी, पुण्डरीक पाण्डेय, प्रद्युम्न बाजपेयी एडवोकेट, तत्सत पाण्डेय, काशीनाथ शुक्ल, अभिषेक शुक्ल, बृजनंदन पाण्डेय नीलू, कुलभूषण मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post