प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

 भदोही। इलाज में लापरवाही के कारण सुरियावां नगर के एक निजी अस्पताल के प्रसव कक्ष में प्रसव के उपरांत हालत बिगड़ने पर प्रसूता सकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरियावां थानाक्षेत्र के असईपुर गांव निवासी 45 वर्षीय रामफल की पत्नी सीमा देवी को प्रसव के लिए नगर के निजी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। प्रसूता के प्रसव के पूर्व पेट में अधिक दर्द होने पर शनिवार  की सुबह 6 बजे के करीब उसे तेज पीड़ा शुरू हो गई। जहां चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया। अचानक सुबह सीमा की हालत अत्यधिक खराब होती देखकर निजी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने अपने एम्बुलेंस से उसे भदोही रेफर कर दिया।जहां भदोही हास्पिटल पहुंचने के पूर्व ही प्रसूता की मौत हो गई।वहीं महिला के पति ने शव को लेकर कोतवाली में बताया कि प्रसव के दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा इलाज में लापरवाही की गई। जिससे पत्नी की मौत अत्यधिक ब्लड गिरने से अस्पताल के प्रसव कक्ष में ही पत्नी की मौत हो गई थी। उसे छिपाने के लिए कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस कर रेफर कर दिया गया था। वहीं पीड़ित परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। बार- बार परिजन यही आरोप लगा रहे थे कि अस्पताल के खराब सिस्टम से महिला की मौत हुई है।घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर आकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि सुरियावां के निजी अस्पताल प्रशासन कभी भी इस तरह गलती को स्वीकार नही करतें है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ऐसे अस्पताल प्रशासन कार्रवाई लापरवाही के आरोपी पर कार्रवाई की बात तो कहते हैं।पर कुछ दिनों के बाद ऐसी घटना को भूला दिया जाता है क्योंकि पीड़ित परिवार के लोग दोबारा शायद ही अस्पताल में या थाने शिकायत जानने की स्थिति में होते है।