मऊ।जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायालय के धारा 24 एवं तहसीलदार न्यायालय की धारा 67 के तहत पारित आदेशों के मौके पर अनुपालन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के पांचवे दिन कुल 27आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया। ज्ञातव्य है कि दिनांक 14 जून तक धारा 24 के तहत कुल लंबित 506 मामलों के सापेक्ष मात्र 146 आदेशों का अनुपालन हो पाया था, जो कुल लंबित प्रकरण के सापेक्ष 28.85% था। इसी प्रकार तहसीलदार न्यायालय की धारा 67 के तहत पारित आदेशों की कुल 560 के सापेक्ष 173 मामलों में मौके पर आदेशों का अनुपालन कराया गया था, जो कुल का 30.89% था। बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों को देखते हुए जिलाधिकारी ने धारा 24 एवं धारा 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके कारण 5 दिनों के अंदर ही आदेशों के अनुपालन में अपेक्षित सुधार दिखने लगा है। धारा 24 के तहत दिनांक 19 जून तक कुल चिन्हित 506 आदेशों के सापेक्ष 218 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया जा चुका है, जो कुल का 43% है।इसी प्रकार धारा 67 के तहत पारित आदेशों की कुल संख्या 560 के सापेक्ष दिनांक 19 जून तक 225 प्रकरणों का मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है, जो कुल प्रकरणों का लगभग 41% है।अभी भी धारा-24 के आदेश के उपरान्त अनुपालन हेतु लम्बित प्रकरण तहसील-सदर, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी एवं मधुबन अन्तर्गत क्रमशः 95,98,78, एवं 17 हैं। इस प्रकार जनपद स्तर पर दिनांक 19 जून 2023 तक धारा 24 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु कुल 288 प्रकरण अभी भी लंबित हैं।इसी प्रकार धारा-67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु लंबित प्रकरण तहसील-सदर, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी एवं मधुबन अन्तर्गत क्रमशः कुल 156,89,78 एवम् 12 है। इस प्रकार जनपद स्तर पर धारा 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु अभी भी 335 प्रकरण लंबित हैं। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के सभी लंबित प्रकरणों का 15 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post