नयी दिल्ली |रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में बनाए गये ऑक्सीजन बैंक के लिए एकत्रित किये गए 900 ऑक्सीजन कन्संट्रेटरए एक लाख मास्क एवं 3500 पीपीई किट तथा अन्य मेडिकल उपकरण जैसे को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रक्षा मंत्री के सात अकबर रोड स्थित आवास पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम श्री सिंह ने कहा श्भाजपा सिर्फ़ एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी पूरे सेवाभाव से निर्वहन करने वाली पार्टी है। कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से जनसेवा के मानवीय मूल्यों का पालन करते हुए पूरी दृढ़ता से लोगों की मदद के लिए आगे आए।श् रक्षा मंत्री ने श्री ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने राज्य एवं संसदीय क्षेत्र के लिए कोरोना काल में सेवाभाव का परिचय देते हुए वहाँ आवश्यक मेडिकल उपकरण और सहायता सामग्री पहुँचाई। श्री ठाकुर इस आपदा काल में हिमाचल प्रदेश के लिए अपने प्रयासों एवं उनकी संवेदनशीलता के लिए बधाई के पात्र हैं।श्री ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एक ऑक्सीजन बैंक बनाया है ताकि कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए। इससे करीब 1400 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। इस आपदा काल में हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ेंगेश् इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में ष्सेवा ही संगठनष् कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा का हर कार्यकर्ता कोरोना से जंग में अपनी ज़िम्मेदारी दृढ़ता से निभा रहा है। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाया जा रहा है जिसका प्रारम्भिक लक्ष्य 700 बेडों को ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करना था। बाद में इसे बढ़ाकर कर 1400 कर दिया गया। एक हजार से ज़्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटरए 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों एवं तीन ऑक्सीजन प्लांट को मिलाकर एक ऑक्सीजन बैंक बनेगा जो 1400 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति करने में सक्षम होगा।श्री ठाकुर द्वारा बनाये जा रहे इसी ऑक्सीजन बैंक के लिए मेडिकल उपकरणों एवं सहायता सामग्री की पहली खेप को भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था जिसमें 108 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर एवं 160 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post