नई दिल्ली। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह खेल से संन्यास के काफी समय बाद भी जमकर कमाई कर रहे हैं। 41 साल के युवराज अब कारोबार के साथ ही विज्ञापन से भी खूब कमाई कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज की कुल आय करीब 40 मिलियन डॉलर तकरीबन 320 करोड़ रुपये है। वह विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं। युवराज एलजी, रिवाइटल, रॉयल मेगा स्टैग, प्यूमा, रीबॉक, बिरला सन लाइफ, पेप्सी और कैडबरी आदि कई बड़ी विज्ञापनों के ब्रांड एबेस्टर है। इसके अलावा उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।यूवी ने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है जिससे भी उन्हें अच्छी कमाई होती है। युवराज सिंह की सालाना आय 30 करोड़ से ज्यादा है। उनका चंडीगढ़ में एक आलीशान घर में भी है। इसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था। इस आलीशान घर की कीमत वर्तमान में 5 करोड़ से अधिक है। उन्होंने देश में अलग अलग प्रॉपर्टी में लगभग 45 करोड़ रुपया निवेश किया हुआ है। उनके पास कई आलीशान कारें ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और बेंटले कॉन्टिनेंटल आदि हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post