पट्टे की जमीन पर काबिज होने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ रहे गरीब

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेषा के गरीब राजकुमार राधा-कृष्ण कंचन लाल आदि बीते कई वर्षों से अपने पट्टे की भूमि पर काबिज होने के लिए अधिकारियों के चौखट पर दौड़ रहे हैं लेकिन उनके नाम आवंटित पट्टे की जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है और बराबर राजस्व लेखपाल और तहसील के अधिकारी अवैध तरीके से काबिज दबंगों का साथ दे रहे हैं जांच के नाम पर लेखपाल लगातार अधिकारियों को गुमराह कर सूचना दे रहा है कि शिकायतकर्ता अपनी जमीन पर काबिज है जबकि मौके पर शिकायतकर्ता काबिज नहीं है 3 जून को समाधान दिवस में 2 जून को जिलाधिकारी की चौखट पर और फिर 19 जून को जिला अधिकारी की चौखट पर पीड़ित लोगों ने फरियाद की है इसके पहले भी कई बार अधिकारियों की चौखट में गरीब फरियाद कर चुके हैं लेकिन दबंगों के तहसील से सांठगांठ के चलते पट्टे की भूमि पट्टा धारकों को कब्जा नहीं मिल रहा है।