बांदा। जिलाधिकारी ने विकासखंड कार्यालय तिंदवारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शौचालय गंदे और दरवाजे टूटे मिलने पर नाराजगी जताई। नगर पंचायत ईओ को सफाई कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम के तेवर काफी सख्त रहे। अनुपस्थित व कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा संतोषजनक प्रगति न मिलने पर डीएम ने तीन पंचायत सचिवों का रोकने अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने शुक्रवार को तिंदवारी ब्लाक कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। सभागार में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व तकनीकिी सहायकों के साथ बैठक करते हुए तालाब खुदाई, मेड़बंदी एवं सोकपिट निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित रहनेव कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव आकाश वर्मा, प्रभाकर सोनी तथा रज्जू प्रसाद का वेतन रोकने के निर्देश् दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाबों की खुदाई, मेड़बंदी व सोकपिट निर्माण कार्य में तेजी लाएं। बारिश से पहले कार्यों को शीघ्र कराया जाए। डीसी मनरेगा को सोमवार को इन कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि कार्यों में तेजी न लाने वाले सचिवों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। े कहा कि तालाबों के इनलेट और आउटलेट की अनिवार्य जांच करें। तालाबों के किनारे गड्ढों की खुदाई कर पौधरोपण कराया जाए। बैठक के बाद डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, डिलेवरी कक्ष एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय पर गंदगी व दरवाजे टूटे मिलने पर नाराजगी जताई। नगर पंचायत ईओ को सफाई कराने के निर्देश दिए। चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। अस्पताल से ही दवाई दी जाए। गर्भवती महिलाओं की जांच पोर्टल पर फीड कराकर जननी सुरक्षा के लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने इसी ब्लाक क्षेत्र के मूंगुस गांव स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। कूड़ा को अलग स्थान पर रखाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीसी मनरेगा राघवेंद्र तिवारी, खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान मूंगुस सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post