एसबीएस एजुटेक आईटीआई में लगी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम इटरौरा पिलखिनी स्थित एसबीएस एजुटेक प्राइवेट आईटीआई में शुक्रवार को प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राधे-राधे इस्पाल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के जनरल मैनेजर के. झाॅ ने हिस्सा लेते हुए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि का स्वागत इलेक्ट्रीशियन अनुदेशिका ऋचा मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा तैयार किए गये प्रोजेक्ट का भ्रमण संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज सिंह के साथ किया। जिसमें छात्र द्वारा तैयार लिफ्ट, क्रेन, फूड मिक्सर, मोटर जनरेटर सेट, आटोमेटिक वाटर पम्प, मिनी लेथ मशीन, ट्रिमर, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, हाइड्रोलिक प्रेस, हाइड्रोलिक ब्रेक, डार्क सेंसर लाइट एवं फेब्रीकेशन कार्य को अपना आकर्षण बनाते हुए सभी छात्रों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने अपने आशीष वचन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सफलतापूर्वक अपना सत्र पूरा करने की चर्चा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटीसी के प्रधानाचार्य जेपी, फार्मेसी के प्रधानाचार्य गुलजार, मार्केटिंग हेड शोभित, आईटीआई स्टाफ मणिभूषण द्विवेदी, दिलीप ंिसह एवं शालिनी त्रिपाठी उपस्थित रहे। संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पठन-पाठन को लगातार करने एवं प्रयोगात्मक ज्ञान को अनवरत अभ्यस्तरत रखते हुए अपनी दैनिक गतिविधि जारी रखने का सुझाव दिया। प्रोजेक्ट के सफल आयोजन के लिए अनुदेशक एवं छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में छोटी कमियों को दूर करने की प्रेरणा दी।