जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की जिला इकाई के तत्वावधान में कजाकिस्तान में भारत का झंडा लहराने वाले पहलवान सौरभ यादव को जिलाध्यक्ष लालजी यादव उनकी पूरी टीम के साथ सम्मानित किया गया। सौरभ यादव धर्मापुर ब्लॉक के ग्राम गजना निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान सीआरपीएफ के हवलदार लालमन यादव के पुत्र हैं। शुरू से ही यह होनहार छात्र कक्षा पांच पास करने के बाद गोरखपुर हॉस्टल के लिए चयन हुआ। वही पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कुश्ती की तैयारी हॉस्टल से ही कर रहे हैं। मेडल प्राप्त करने के बाद गृह जनपद आने पर क्षेत्र के पहलवान एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्टेशन से ही बैंड बाजा के साथ स्वागत करते हुए इष्ट देवी मां शीतला धाम में दर्शन सीधे गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर पर धर्मापुर के ग्राम सभा के प्रधान जय हिंद यादव, पिंडरा ग्राम सभा के प्रधान नरेंद्र यादव, सीआरपीएफ के हवलदार, लालमन यादव, रंगबहादुर यादव, शिवधनी यादव, समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं धर्मापुर अखाड़े के कोच धर्मेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप यादव पहलवान लल्लू यादव, शिवम यादव, मनीष यादव आदि लोग मौजूद थे। संचालन इंजीनियर गौरव यादव ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post