रणतुंगा वाली टीम से प्रेरणा लें : तीक्षणा

कोलंबो। श्रीलंकाई टीम के स्पिनर महेश तीक्षणा ने कहा कि उनकी टीम को 1996 की विश्व कप विजेता टीम से प्रेरणा लेते हुए विश्व कप क्वालीफायर में जीत दर्ज करनी होगी। महेश के अनुसार उनकी टीम को इस साल भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए लंबा रास्ता तय करना है। श्रीलंकाई टीम ने साल 1996 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में खिलाब जीता था पर इस बार टीम को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलना है। ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने आईसीसी से कहा, किसी ने नहीं सोचा था कि श्रीलंका 1996 में विश्व कप जीतेगा। उन्होंने कहा, हमें अपनी पुरानी पीढ़ी से प्रेरणा लेनी होगी। जिस तरह रणतुंगा ने कप्तान के रूप में काम किया, वहां सभी के लिए बहुत सारी सुनहरी यादें हैं। एक टीम के रूप में हमें कुछ चीजें करनी हैं जैसा उन्होंने उस समय की अवधि में किया था, पर यह एक नई पीढ़ी भी है, इसलिए हमें चीजों को अलग तरह से देखना होगा। उन्होंने कहा, जिस तरह से क्रिकेट चल रहा है वह बहुत अलग है, इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और विश्व कप जीतने का प्रयास करने का समय है। गौरतलब है कि ग्रुप चरण में श्रीलंका का मुकाबला आयरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों से होगा।