मॉस्को। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में 28 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता हो गया। स्थानीय आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से पलाना गांव जा रहे 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा एएन-26 विमान लापता हो गया। परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, विमान रडार से भी गायब हो गया। अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान के संबंध में जांच शुरू कर खोज अभियान चल रहा है।