मिहीपुरवा नगर पंचायत बना हेलमेट जोन

मिहींपुरवा, बहराइच। नगर पंचायत मिहीपुरवा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। नगर को हेलमेट जोन घोषित किया गया है। गुरुवार को बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया ने फीता काटकर हेलमेट जोन नगर पंचायत का शुभारंभ किया। हेलमेट जोन घोषित नगर पंचायत में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बोर्ड लगाए जा रहे हैं। वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की जा रही है। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह पहल की जा रही है। जिसमें नगरवासियों तथा वाहन चालकों से सहयोग मांगा जा रहा है कि बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं। नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले तथा नगर पंचायत क्षेत्र में आने जाने वाले सभी क्षेत्रवासी नियम का पालन करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।