योगाभ्यास करने से मनुष्य होता है निरोग

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड मुख्यालय कैसरगंज के प्रांगण में नवम अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विशेन व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योग गुरु व ग्राम पंचायत सचिव नीलम वर्मा ने किया। कार्यक्रम में योगाभ्यास कराते हुए योग गुरु नीलम वर्मा ने उपस्थित कर्मचारियों को मयूर आसन, अर्ध चंद्रासन, तितली आसन, मुर्दाआसन, सूर्य नमस्कार, आसन कपालभाती, नटराज आसन, अनुलोम विलोम आसन आदि सहित दर्जनों लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विशेन ने बताया कि इस तरह के योगाभ्यास करने से मनुष्य के शरीर में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है तथा शरीर निरोग होता है। खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया कि नवम अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास में समस्त कर्मचारियों द्वारा ऐसा योगाभ्यास योग गुरु नीलम वर्मा द्वारा कराया गया है जो अति सराहनीय है। लोगों को सुबह उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। जिससे शरीर को नई ऊर्जा मिलती है तथा बीमारियों से निजात मिलती है। अगर मनुष्य प्रतिदिन इस दिनचर्या का प्रयोग करते रहे तो शरीर में कोई भी बीमारी नहीं आ सकती है और मनुष्य निरोग बना रहेगा। इस कार्यक्रम के मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी, एडीओएजी प्रेमशंकर शाश्वत, एडीओ समाज कल्याण वैदेही रमन वर्मा, एडीओ कोऑपरेटिव तथा ग्राम पंचायत सचिव अतुल यादव, विकास कुमार प्रजापति, गुलाबचंद, राहुल कुमार, राकेश कुमार तथा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, मुकेश कुमार, जय प्रकाश राव, हरीश कुमार, सुधीर कुमार मौर्या, पवन कुमार, हसीब अहमद ,बजरंगी प्रसाद, नसीम अली, राकेश कुमार, राम कुमार सरोज सहित दर्जनों कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।