पेटीएम के शेयर ने 6 दिनों में लगाई 20 फीसदी छलांग

नई दिल्‍ली। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्मुय‎निकेशन का शेयर एक साल के उच्‍चतम स्‍तर 864.40 रुपए के स्‍तर पर पहुंच गया। एनएसई पर बाद में यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 850 रुपए के भाव पर बंद हुआ। मासिक आधार पर पेटीएम शेयर दिसंबर 2022 से लगातार ग्रीन जोन में बना हुआ है। पिछले 6 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। पेटीएम का मार्च 2023 तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन उम्‍मीद से बेहतर रहा है। यही कारण है कि लांग टर्म के लिए पेटीएम को लेकर ब्रोकरेज का रुख सकारात्‍मक है। पेटीएम शेयर 8 अगस्त 2022 को छूए गए 844.40 रुपए के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया। इस फिनटेक शेयर का सार्वज‎निक उच्च स्तर 1961 रुपए है। इस स्‍तर को इस शेयर ने 18 नवंबर 2021 को छुआ था। वहीं इसका रिकॉर्ड लो 439.60 रुपए है। अपने रिकॉर्ड लो के मुकाबले यह शेयर अब 94 फीसदी चढ़ चुका है। हालिया तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 54,314.30 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 61 फीसदी दमदार तेजी आई है।एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने पेमेंट इंडस्ट्री में कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए इस स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड करते हुए बाय कर दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 885 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।