लायंस और लियो क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान

ज्ञानपुर, भदोही।विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में रक्तदान करके उन जिदगियों को बचाने के लिए एक प्रयास किया है जिनकी आपातकाल में खून की अनुपलब्धता के कारण मृत्यु हो जाती है। स्थानीय सदर अस्पताल महाराजा चेतसिंह स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की अनुपलब्धता को देखते हुए लायंस क्लब ज्ञानपुर के जिलाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता एवं पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 25  लोगों के सापेक्ष दर्जनों से अधिक लायंस एवं लियो केपदाधिकारियों ने रक्तदान करके मानव कर्तव्यों का निर्वाहन किया। इस अवसर पर लाइंस क्लब ज्ञानपुर के अध्यक्ष रवि कुमार  ने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा भी किया। उन्होंने  रक्तदान को महादान बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने को प्रेरित किया। लाइंस क्लब और लिओ क्लब के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में अरविंद भट्टाचार्य,कमलेश गुप्ता, हरेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया।