मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जनपद में अवैध/ जहरीली शराब से संबंधित कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि थाना घोसी में 2, दोहरीघाट में 1 एवम् मुहम्दाबाद गोहाना में कुल 3 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर बरामदगी का कार्य किया गया है। इसी प्रकार महिला उत्पीड़न संबंधित मामलो में थाना कोतवाली में 2, सराय लखंसी में 2, घोसी में 4,दोहरीघाट में 1,कोपागंज में 3, मोहम्मदाबाद गोहना 2 रानीपुर में 1 एवं महिला थाना में 1 अभियोग पंजीकृत हुए। गैंगस्टर एक्ट में पिछले माह में थाना घोसी में 2 एवं चिरैयाकोट में 1 अभियोग पंजीकृत हुआ। गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाहियो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपराधियों की संपत्ति का यथाशीघ्र पता करने हेतु थाना एवं तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कम से कम तहसीलदार स्तर के अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित अपराधियों की संपत्ति की वास्तविक पहचान करते हुए कुर्क की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त एसएचओ को थाना स्तर के समस्त आंकड़े अपडेट करने के भी निर्देश दिए। एससी/एसटी एक्ट के तहत हुए समझौतों के उपरांत रिहा हुए अपराधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इस तरह के सभी समझौतों का सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा। साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत ऐसे मामले, जिनमें एससी/एसटी एक्ट की धारा भी लगी हो, उनकी भी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गुंडा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाईयों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बदर किए गए अपराधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला बदर के दौरान जनपद में उनकी उपस्थिति ना हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त थानाध्यक्षों को दिए।गत माह नियम विरुद्ध लाउडस्पीकरो के खिलाफ की गई कार्रवाई की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी एवं एसएचओ को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नियम विरुद्ध बज रहे लाउडस्पीकरो के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत प्रतिबंधित पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसात्मक कार्यवाही को रोकने हेतु जिलाधिकारी ने पूर्व में ही सारी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पहले ही लोगों को सूचित कर देने को भी कहा, विशेषकर थाना स्तर से इस संबंध में अभी से ही प्रयास कर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए। धारा 67 के अंतर्गत न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन हेतु उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अगले 15 दिनों में अभियान चलाते हुए सभी लंबित आदेशों का निस्तारण करने को कहा। इसी प्रकार धारा 107, 16 एवं 151 के तहत पाबंद लोगों द्वारा पुनः अपराध दोहराने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लोगों की जमानत राशि की वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने बगैर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के संज्ञान में लाए किसी प्रकार की सीज की कार्रवाई ना करने को कहा। उन्होंने इस संबंध में विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि गत माह निचली अदालत से कुल 147 वादों का निर्णय किया गया, जिनमें से 1 गुण दोष एवं 1 पक्षद्रोहिता के आधार पर रिहाई हुई। इसी प्रकार सेशन कोर्ट से कुल 26 मामलों में निर्णय आया, जिनमें से 7 को सजा एवं 18 को रिहाई मिली। एक अभियुक्त की मृत्यु हो जाने के कारण उस मामले को बंद कर दिया गया। 18 रिहा मामले में 15 पक्षद्रोही एवं 3 गुण दोष के आधार पर रिहा हुए। गुण दोष के आधार पर रिहाई के तीन मामलों में अपील करने की तैयारी की जा रही है। पाक्सो के मामलो की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि गत माह कुल 16 निर्णय हुए, जिनमें 2 में सजा हुई तथा 13 पक्षद्रोही के आधार पर रिहा हो गए। जिलाधिकारी ने निर्णित मामलों में रिहाई की संख्या अत्यंत ज्यादा होने पर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी को समस्त रिहाई वाले मामलों की फाइल का गहन अध्ययन कर 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही सारी विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए अपील की कार्रवाई प्रारंभ करने को भी कहा।बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने, नए माफियाओं के चिन्हीकरण, पुराने माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाने,जनपद में इन्वेस्ट को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियों के शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने, अवैध टैक्सी/बस स्टैंड के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही गौ तस्करी के खिलाफ भी अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, समस्त उप जिला अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष सहित अभियोजन पक्ष के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post