उपमहाद्वीप में खेलने का लाभ डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिला : मैकडोनाल्ड

लंदन। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अनुसार उपमहाद्वीप में खेलने से उनकी टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में फायदा हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसमें भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया है। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘हमने उपमहाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत सभी से खेला। इस बार डब्ल्यूटीसी चक्र कठिन था पर उपमहाद्वीप में खेलने के अनुभव से हमें लाभ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें उसे 1-0 से जीत मिली। इसके बाद उसने श्रीलंका में एक सीरीज खेली जो 1-1 से बराबरी पर रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में भी एक सीरीज खेली थी जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था पर तीसरा टेस्ट जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा था। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हम काफी मजबूत हैं और लोग हमसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने की अपेक्षा करते हैं लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका और फिर भारत में टेस्ट जीतना हमारे लिए अहम था। इससे हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई और उसे जीता। अब हमारा ध्यान एशेज श्रृंखला पर है जिसमें अब टीम इंग्लैंड में 22 साल से नहीं जीत पाने के सूखे को समाप्त करने उतरेगी।