चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान न होने से आक्रोश

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष सभा अध्यक्ष सी बी सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रांतीय कार्यकारिणी की 20 जून को आहूत बैठक के लिए प्राप्त परिपत्र से सदन को अवगत कराते हुए संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ानेपर बल दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने पेंशनर्स की बीमारी में होने वाले स्तर से संबंधित चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान की कार्यवाही संबंधित कार्यालय अध्यक्षों द्वारा न किए जाने से स्वास्थ्य संबंधी आने वाली कठिनाई की समस्या उठाई गई इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कुछ पेंशनरों का भुगतान शिथिल कार्यवाही के कारण 6 माह से 1 साल बाद प्राप्त हुआ जिससे चिकित्सा कराने में संबंधित पेंशनर्स को कठिनाई हुई, इस संबंध में सदन से निर्णय लिया गया कि ऐसे कार्यालयों को चिन्हित करके जिलाधिकारी से एक बैठक पेंशनर्स के साथ सभी आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्यालयाध्यक्षो से कराने का अनुरोध किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति तान की स्थिति इसके बाद भी न सुधरने पर संबंधित कार्यालयों पर सांगठनिक कार्यवाही भविष्य में की जाएगी को मुख्य रूप से सर्व कंचन सिंह केके तिवारी राम अवतार राजेंद्र प्रसाद सिंह मंजू रानी राय शारदा प्रसाद श्रीवास्तव कृपा शंकर उपाध्याय शंभू नाथ यादव नंदलाल सरोज मोहम्मद जमील खां हरीश चंद्र श्रीवास्तव विक्रमाजीत सिंह दशरथ राम गोरखनाथ माली सुरजन राम ठाकुर यादव कालिका प्रसाद यादव महेंद्र प्रताप यादव ओमकार नाथ मिश्रा राम अवध यादव डॉ एस पी सिंह मुन्नीलालआदि ने संबोधित किया सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।