लंदन। वेस्टइंडिज के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करते ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है। नारायण ने टी20 ब्लास्ट टूर्नोंमेंट में सर्रे की ओर से खेलते हुए नारायण ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही अपने 500 विकेट पूरे किये। उन्होंने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया।नारायण यह विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके ही हमवतन ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रेवो ने टी20 में 615 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 555 विकेट हैं। टी20 ब्लास्ट में सर्रे और ग्लेमोर्गन में खेले गए मुकाबले में सर्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, लौरी इवान्स की शतकीय पारी 118 रनों की सहायता से 20 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को ग्लेमोर्गन ने 20 ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर हासिल कर लिया। ग्लेमोर्गन की ओर से सैम नोर्थईस्ट ने 54 गेंदों में 78 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन सामान्य रहा। सर्रे की ओर से गस एटकिंसन, सैम करन और क्रीस जोर्डन सहित तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। सुनील नारायण और जेमी मेक्लोरी को एक-एक विकेट मिला।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post