नई दिल्ली। रिज़र्व बैंक ने रुपे कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बैंक ने सभी बैंकों को रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही आरबीआई ने ई-रुपया वाउचर का दायरा बढ़ाने का भी ऐलान किया। हालांकि, इस नियम को आरबीआई कुछ दिनों में जारी करेगा। आरबीआई का यह कदम रुपे कार्ड को वैश्विक बाजार में तेजी से बढ़ाएगा। इसके अतिरिक्त रुपे डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड को विदेशों में जारी करने और भारत सहित विश्व स्तर पर उपयोग करने की अनुमति होगी। आरबीआई के इस ऐलान के बाद दुनिया भर में रुपे कार्ड की पहुंच बढ़ जाएगी। ये घोषणाएं आरबीआई गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में की हैं। बता दें कि फोरेक्स- रुपे कार्ड एक तरह का प्रीपेड कार्ड है। यह कार्ड विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो लोग विदेश की यात्रा करते है। बिजनेसमैन, विदेश में पढ़ने वाले छात्र और अलग-अलग देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह कार्ड काफी फायदेमंद होगा। आप अपने घरेलू कार्ड के जरिए किसी भी देश में आसानी से पेमेंट कर पाएंगे! आरबीआई की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पेमेंट विजन डॉक्यूमेंट 2025 ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीयकरण स्तंभ के तहत प्रमुख उद्देश्यों में से एक के रूप में यूपीआई और रुपे कार्ड की विश्व स्तर पर पहुंच बनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर दी है। रुपे कार्ड की वैश्विक पहुंच के लिए भूटान, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ सह-ब्रांडिंग के बिना रुपे कार्ड स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है। अन्य देशों में भी रुपे कार्ड जारी करने की तैयारी की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post