पीडीडीयू नगर। दिन बुधवार को नगर पालिका कार्यालय मुगलसराय के गेट पर अलीनगर मुगलसराय वार्ड नं 9 मुग़लचक्र निवासी महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भारी संख्या में पहुंचे और प्रदर्शन के साथ धरना व नारेबाज़ी करने लगे उनका आरोप था कि अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक्र स्थित तालाब में गंदा पानी जमा हुआ है और वही तलाब में छोड़ी गई मछलियां मर कर सड़ गई जिससे काफी बदबू आ रही है जो कहीं ना कहीं बीमारियों को दावत देता नजर आ रहा है हमलोगो का जीना दूभर हो चुका है बताया कि उक्त तालाब पर छठ पूजा सहित अन्य कार्यक्रम भी होते हैं मगर गंदगी के चलते अब वहां कोई भी नहीं जा रहा है वही धरना दे रहे लोगों का कहना है कि इसकी सूचना हम लोगों ने पहले भी नगरपालिका कार्यालय में संबंधीत अधिकारियों को दी जा चुकी है मगर अभी तक इसका निस्तारण नहीं हुआ है अलीनगर मुगलचक्र निवासी लोगों ने मांग किया कि तालाब की सफाई शीघ्र कराई जाए। जिससे कि हम और हमारे परिवार के लोग किसी भी गंभीर बीमारियों से बच सकें।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अभिजीत यादव,जयकिशन गोंड,हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद प्रतिनिधि भरत चौहान,गोलू गुप्ता,मोती जायसवाल,रंजीत निगम, सुमित जायसवाल,संजय गुप्ता,अरविंद सिंह,गोलू जायसवाल,विनोद निगम, बसंत जायसवाल,राजा,आशू शर्मा अन्य मौजूद रहे।वही धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद मुगलसराय अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र ने जल्द ही तालाब की सफाई करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post