जौनपुर। टीडी कालेज के प्रोफेसर प्रदीप सिंह के की गिरफ्तारी की मांग छात्र नेताओं ने की है। कालेज के पूर्व छात्र नेता गौरव सिंह हलचल ने वाराणसी रेन्ज के डीआईजी अखिलेश चैरसिया से मिलकर प्रो0 प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक पत्रक सौंपा और ये मांग किया कि इस जघन्य अपराध में संलिप्त प्रोफेसर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी की जाय और इस प्रकरण की क्राइम ब्रांच या किसी अन्य थाने से विवेचना कराई जाय। लाइन बाजार थाने के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चैकी टी0डी0 कालेज के चैकी इंचार्ज के द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस निवेदन को संज्ञान में लेते हुए डी0आई0जी0 वाराणसी में पुलिस अधीक्षक से वार्ता की और यह निर्देश दिया कि अभियोग में कुछ प्रमुख धाराओं को जोड़कर प्रो0 प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाय। और इसकी विवेचना निष्पक्ष करायी जाय। ज्ञात हो कि प्रदीप सिंह का एक वीडियो लगभग 10-15 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के कार्यालय में, विभागाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर महाविद्यालय की ही एक छात्रा से अश्लील वार्तालाप और अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था। जिस वीडियो में वह उस छात्रा को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने का प्रलोभन दे रहे थे और शारीरिक छेड़-छाड़ करने का दबाव बना रहे थे। वीडियो वायरल होने पर महाविद्यालय के छात्र और छात्र नेता उग्र हो गये और प्राचार्य टी0डी0 कालेज कक्ष में हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए कालेज प्रशासन ने प्रदीप सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए एक जांच कमेटी बनाकर 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा। साथ ही चैकी इंचार्ज टी0डी0 कालेज ने अपनी तहरीर पर लाइन बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। परन्तु मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात् भी पुलिस प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी करने में असमर्थ रही है, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर छात्र नेता गौरव सिंह समेत अनुज प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, सौरभ सिंह, मयंक, कमलेश, आकाश सिंह, सुमन, अतीश, कमल, सौरभ, संतोष यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post