लंदन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए पिच बनाने वाले मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने कहा है कि यह पिच उछाल भरी रहेगी। ओवल की पिच पारंपरिक रूप से ही उछाल भरी होती है जिससे बल्लेबाजी को खेलने में आसानी होती है पर इस बार इसके व्यवहार को लेकर संशय इसलिए बना है क्योंकि पहली बार फाइनल मुकाबला जून में हो रहा है। पिच पर उगी घास और बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को लाभ मिल सकता है। फोर्टिस ने कहा,‘‘ यह ओवल की अच्छी पिच होगी। एक चीज है कि इसमें उछाल होगी। पिच उछाल भरी होगी। उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी।
फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मना ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन लॉयन।