सिद्धार्थ नगर। शिक्षक सदैव समाज के पथ प्रदर्शक, और देश के भविष्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। बिना शिक्षक के न तो हम अच्छे सांसद बन सकते थे, और न ही प्रभारी जिला अधिकारी की तरह कोई अच्छा अधिकारी बन सकता है। शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। इसलिए गुरुजनों का सम्मान सदैव सर्वोपरि है। उक्त आशय का विचार बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने विकास भवन के डॉ0 भीमराव अंबेडकर सभागार में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षोन्नयन गोष्ठी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री पाल ने कहा कि शिक्षक और संघठन में पदीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए सेवा निवृत्त होने वाले सभी गुरुजन बधाई के पात्र हैं। गुरुजनों के सेवा निवृत्त के बाद नई कार्यकारिणी निश्चित रूप से शिक्षक हितों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी। उन्होंने नई कार्यकारिणी को मुबारकबाद पेश करते हुए हमेशा हर क्षेत्र में संघठन का साथ देने का वादा किया। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की जो कमी है उसे शीघ्र ही पदोन्नति के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। और जो शिक्षक समस्याएं होंगी उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा, ताकि जनपद में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके और आकांक्षी जनपद के श्रेणी से बाहर हो सके। उन्होंने भी सेवा निवृत्त शिक्षकों और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। समारोह के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक पदाधिकारियों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ0 अरूणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष, हरीराम विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लोटन सर्वजीत विश्वकर्मा, ब्लॉक मंत्री खुनियांव तुलसी राम को अंगवस्त्र धार्मिक ग्रंथ, डायरी पेन एवं शाल भेंट कर तथा फूलमाला पहनकर व पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। तथा नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र, महामंत्री कलीमुल्लाह, कोषाध्यक्ष मस्तराम चौधरी, तथा ब्लॉक इकाई खुनियांव के अध्यक्ष मेंहदी हसन, मंत्री सुरेश चंद, कोषाध्यक्ष हरीश चन्द को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने किया, तथा जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान वित्त एवं लेखा अधिकारी निलोत्तम चौबे, सांसद प्रतिनिधि मिठवल राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ल, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, मोहम्मद आरिफ उस्मानी, मस्त राम चौधरी, काज़ी तालिब हुसैन, चौधरी प्रमोद सिंह, कविता चौधरी, अलका श्रीवास्तव, भुनेश्वरी श्रीवास्तव, इफ्तेखारुननिशा, कविता रानी, रेनू सिंह, अर्चना यादव, जया शुक्ला, रेखा उपाध्याय, सिंधु चौहान, संध्या मिश्रा, स्वेता दूबे, आरती चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्र मणि त्रिपाठी, देशराज शर्मा, रणंजय मिश्र, जगतानंद झा, अतीउल्लाह, अवधेश सिंह, बालजीत कुमार, संजय आनन्द, राजेश यादव, वीरेन्द्र बहादुर तिवारी, श्याम सी नाथ पाण्डेय, गिरजेशपति त्रिपाठी, गौरीशंकर, लाल चंद वरुण, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post