प्रयागराज ।वृक्ष धरा का प्राकृतिक ऑक्सीजन है। वृक्ष हमें छाया के अलावा फल,फूल और लकड़ी तक प्रदान करता है यह बातें रविवार को प्रातः ८:३० बजे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा०सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भगवतपुर में बन रहे सौ बेड के अत्याधुनिक अस्पताल प्रागंण में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम में बरगद के वृक्ष रोपने के बाद कहीं।मंत्री ने वृक्षारोपण के उपरांत कहा कि भगवतपुर आज शहर पश्चिमी का हृदय बन चुका है जहाँ विकास खण्ड के साथ बस स्टैंड आदि कई योजनाओं का निर्माण चल रहा है। आने वाले समय में आईटीआई,बालिका विद्यालय आदि भी बनेगा।जो एयरपोर्ट के नजदीक और ४५ गांव के बीच एक बड़ा विकास का हब और प्रदेश का मॉडल होगा। जल्द ही गांजा गांव में ऊन प्रोसेसिंग यूनिट का आधारशिला रखी जाएगी।जिससे प्रयागराज के तीन लाख भेड़ पालकों के जीवन में जीविका व समृद्धि में क्रांति आएगी। सभी प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों तथा वरिष्ठ नागरिकों व प्रबुद्ध जनों से अपील करता हूँ कि गांव में वृहद वृक्षारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास अवश्य करें।जिससे आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की कमी न हो। प्रकृति का संतुलन भी बना रहे। वृक्ष लगाने से हमें छाया के साथ फल,फूल और लकड़ी भी देता है जो हमें कई रोजगार का राह बनाता है। साथ ही हमारे जीवन को समृद्धशाली बनाता है। हम वन महोत्सव दिवस माह में वृक्ष लगाने का जनभागीदारी से जनांदोलन बनाकर गांव के सड़कों के किनारे,खाली पड़े भूमि,घरों के प्राँगणों,अस्पतालों के परिसर,ब्लॉकों के प्रांगण में मेरा पेड़ मेरा साथी संकल्प के साथ प्रदेश में हरियाली लाएँगे ।प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में लगभग ३० करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा जिसे हम प्रदेशवासी मिलकर प्रदेश में हरियाली लाएँगे।प्रयागराज सदैव नम्बर एक पर रहा है वृक्ष लगाने में भी प्रदेश में परचम फहरायेगा।इस मौके पर डीएफओ रमेश चंद्रा,काशी प्रान्त उपाध्यक्ष कमलेश कुमार,कैट अध्यक्ष अनिल सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पासी,रामजी शुक्ला, दीना नाथ कुशवाहा,ज्ञान बाबू केसरवानी,अश्वनी शर्मा, पवन शुक्ला,दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post