रैली को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश

बहराइच। अखिल भारतीय गौरवशाली क्षत्रिय महासभा फाउंडेशन की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष धु्रवराज सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सूफीपुरा में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी उत्तर प्रदेश विनय सिंह ने कहा सहारनपुर जनपद में क्षत्रिय हृदय सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समाज उन्हें जबरदस्ती गुर्जर सम्राट बताकर समाज में वैमनष्यता व जातीय संग्राम का कुचक्र तथा साजिश रचने का षड्यंत्र कर रहा है। रैली करने के बहाने अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके विरोध स्वरूप जिला प्रशासन सहारनपुर ने उक्त रैली करने की अनुमति नहीं दिया। फिर भी वहाँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडां ने वगैर अनुमति के भी गुर्जरों को रैली करने दिया जिससे स्थानीय स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश व असन्तोष ब्याप्त है। क्योंकि वर्तमान शासनादेश में कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न किए जाने जाने सख्त आदेश है, फिर भी वहाँ के गुर्जर समाज के लोगों ने जिला प्रशासन की शिथिलता व उदासीनता का फायदा उठा कर वगैर अनुमति के भी नयी परम्परा की शुरुआत करके शासन व प्रशासन को धता बता दिया है। उक्त गंभीर प्रकरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ध्यानाकर्षण पत्र भेजकर तत्काल सहारनपुर के जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कठोर कदम उठा कर दण्डात्मक कार्यवाही करने व बर्खास्त करने की पुरजोर मांग की है। ताकि क्षत्रिय समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ करने वाले षडयंत्रकारियों को सबक मिल सके तथा देश व समाज में शांति भंग न हो सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुवराज सिंह ने कहा कि आगामी 10 जून को संगठन की एक सभा गुंजौली कलां फखरपुर ब्लॉक में आयोजित है। जिसमें संगठन के उच्च स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है! बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के अशोक सिंह पुण्डीर, बब्बन सिंह रैकवार, विनय सिंह कलहंस, नागेन्द्र सिंह कुशवाहा, बब्बू सिंह वैश, ंदीपक सिंह सेंगर, सौरभ सिंह जनवार, मुन्ना सिंह चैहान, सतीश सिंह विसेन सहित कई लोगों ने सहारनपुर प्रकरण की घोर निंदा व भर्तसना की।