लखनऊ। अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की घोषणा की है। यह डिवाईस 18 मई, 2023 को सुबह 12 बजे से ओप्पो स्टोर, एमेजॉन, और मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर 24,999 रु. में मिलेगी।लखनऊ ने भारत में एफ 21 श्रृंखला की दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि 75ः देखी है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश में 70 हैं ओप्पो सर्विस सेंटर, भारत में सबसे ज्यादा।ओप्पो और काउंटरप्वाईंट की एक नई शोध में सामने आया है कि भारत में हर 4 में से 3 लोगों को नोमोफोबिया है, यानि वो अपने फोन के बिना रह जाने पर भयभीत हो जाते हैं, ज्यादातर को बैटरी कमध्खत्म होने पर डर सताने लगता है। इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि 46 प्रतिशत उत्तरदाता अपने फोन को रोज दो बार चार्ज करते हैं, 92 प्रतिशत बैटरी डिस्चार्ज की समस्या से बचने के लिए पॉवर-सेविंग मोड का उपयोग करते हैं, और 60 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स अपने मौजूदा फोन में अच्छी बैटरी न होने पर एक नया फोन खरीदेंगे।नोमोफोबिया की समस्या से निपटने और लंबी चलने वाली, शक्तिशाली, और टिकाऊ बैटरी की जरूरत पूरी करने के लिए ओप्पो ने एफ23 5जी पेश किया है।इस हैंडसेट में ओप्पो की प्रोप्रायटरी 67वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग है, जो इस डिवाईस को 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है, तथा 5 मिनट की चार्जिंग में 6घंटे तक फोन कॉल की जा सकती है या 2.5 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखा जा सकता है। स्मार्टफोन पूरा चार्ज होने पर इसकी 5000 एमएएच की बैटरी फोन कॉल करने पर 39 घंटे या यूट्यूब वीडियो देखने पर 16 घंटे तक चलती है।इसके अलावा ओप्पो के बैटरी हैल्थ इंजन द्वारा इस डिवाईस को 1,600 बार चार्ज-डिस्चार्ज किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि एफ23 5जी चार सालों तक लगभग सर्वश्रेष्ठ क्षमता में काम करेगा।ओप्पो के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, दमयंत खनोरिया ने कहा, ‘‘ओप्पो में हम नोमोफोबिया, या फिर मोबाईल से बिना होने या मोबाईल का उपयोग न कर पाने के डर को समझते हैं, जो स्मार्टफोन यूजर्स की एक वास्तविक समस्या है। ओप्पो एफ23 5जी में हमें बैटरी हैल्थ इंजन और सुपरवूक फास्ट चार्जिंग जैसी अभिनव टेक्नॉलॉजी पेश करने पर गर्व है, जो सुगम अनुभव के लिए भरोसेमंद और सुविधाजनक बैटरी परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसलिए आप बैटरी की चिंता किए बगैर अपने फोन का उपयोग उन कामों के लिए कर सकते हैं, जिनमें आपको आनंद आता है।’’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post